बासी खाते बस्तर के जवानो की तस्वीर देख भावुक हुए CM बघेल,कहा-अपनी सांस्कृतिक पहचान फिर से हासिल करने की दिशा मे महत्वपूर्ण कदम

Shri Mi
2 Min Read

नारायणपुर।छत्तीसगढ़ में मजदूर दिवस एक नए अंदाज में मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़वासी बोरे बासी खाकर मजदूर दिवस मना रहे हैं. हर शहर, हर गली से बोरे बासी खाने की तस्वीरें आ रही हैं. कहीं मंत्री तो कहीं नेता, तो कहीं IAS अफसर, IPS अधिकारी, तो कहीं सेवा में तैनात जवान बारे बासी खा रहे हैं. मजदूरों के सम्मान में बच्चे भी बोरे बासी खाकर उत्सव मना रहे हैं. हर कोई मेहनतकशों को सम्मान दे रहा है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी कड़ी में बस्तर से जवानों की बोरे बासी खाते हुए तस्वीरें मुख्यमंत्री बघेल ने साझा की है। उन्होंने कहा कि आज मजदूर दिवस के अवसर पर नारायणपुर में तैनात जिला पुलिस बल, छग सशस्त्र बल और डीआरजी के जवानों को बोरे बासी खाते‌ देखना भावुक कर गया।मेरे एक आह्वान पर बोरे-बासी खाकर छत्तीसगढ़ ने अपनी सांस्कृतिक पहचान को फिर से हासिल करने की ओर महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close