सीएमएचओ का वाहन सड़क हादसे में पलटा, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सहित 3 घायल

Shri Mi
2 Min Read

धार।मध्यप्रदेश के धार (Dhar) जिले के ग्राम बोधवाडा के पास फोरलेन पर सीएमएचओ का वाहन सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया, बताया जा रहा है कि वाहन में कुल तीन लोग सवार थे। जिन्हें भी गंभीर चोट आई हैं, इस वाहन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग का ही एक और वाहन अन्य कर्मचारी को लेकर धार आ रहा था। जिसके जरिए घायलों को धार जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलने के बाद ही कलेक्टर जिला अस्पताल पहुंचे। तीनों घायलों का एक्सरे करवाने के साथ ही प्राथमिक उपचार दिया गया है। तीन घायलों में तिरला के बीएमओ डॉ एके पटेल को कंधे पर फ्रैक्चर होने के चलते भर्ती कर लिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि कलेक्टर बुधवार दोपहर को तिरला जनपद क्षेत्र के निरीक्षण पर थे, इस दौरान पूरा प्रशासनिक अमला उनके साथ मौजूद था। दो घंटे चले निरीक्षण के बाद कलेक्टर सहित प्रशासनिक अमला धार की ओर लौट रहा था। तभी तिरला अस्पताल पर सीएमएचओ डॉ शिरिष रघुवंशी कुछ देर रुक तथा थोडी देर बाद ही धार कार्यालय आने के लिए अपने वाहन से निकले। सीएमएचओ रघुवंशी के साथ तिरला के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ एके पटेल सहित वाहन चालक राजू शिवले आ रहे थे।

दरअसल, तिरला फोरलेन पर सीएमएचओ का वाहन के पास में एक ट्रक चल रहा था, तभी चालक राजू ने वाहन आगे निकालने की कोशिश की तो ट्रक ने दूसरी ओर गाडी दबाई। इसी दौरान वाहन चालक का स्टेरिंग पर से नियंत्रण हट गया। वाहन पांच पलटी खाते हुए खेत में जाकर उलट पलट गया। खेतों पर मौजूद ग्रामीण सबसे पहले मदद के लिए वाहन के पास आए थे, जिसके बाद कांच की ओर से तीनों को बाहर निकाला गया था। इसके बाद सीएमएचओ सहित वाहन में सवार दोनों को निजी वाहन से धार लेकर पहुंचे थे। इधर हादसे की सूचना मिलते ही बडी संख्या में स्वास्थ्य विभाग का अमला जिला अस्पताल में सीएमएचओ सहित बीएमओ को देखने पहुंचा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close