कलेक्टर ने प्राथमिक, माध्यमिक शाला, धरमपुर का किया औचक निरीक्षण,शिक्षकों की अनुपस्थिति पर जताई नाराजगी

Shri Mi
3 Min Read

सूरजपुर/कलेक्टर इफ्फत आरा भ्रमण के दौरान प्रतापपुर ब्लॉक के प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला धरमपुर का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने स्कूल पहुंचकर छात्रों एवं शिक्षकों की संख्या एवं उपस्थिति की जानकारी ली। शिक्षकों की अनुपस्थिति देखकर कलेक्टर ने प्रधान पाठक पर नाराजगी व्यक्त करते हुए  शिक्षकों की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित करने निर्देशित किया एवम छात्रों की उपस्थिति दर्द संख्या से कम पाए जाने पर प्रेरित करने मोटिवेशनल क्लास प्रारंभ करने के निर्देश दिए उन्होंने जो छात्र किस कारण से नहीं आ रहे हैं उसे जानने के लिए पालक से बैठक कर वस्तु स्थिति का विश्लेषण कर छात्रों को स्कूल लाने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कमजोर छात्रों के लिए अतिरिक्त कक्षाए लगाने निर्देशित किया।

.

कलेक्टर ने इस दौरान उन्होंने प्रधान पाठक से बच्चों के पढ़ाई के संबंध में भी जानकारी ली तथा गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने निर्देशित किया एवं सभी शिक्षकों को समय पर उपस्थित रहकर अध्यापन  सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए।

कलेक्टर ने पढ़ाया पहली एवं दूसरी के छात्रों को अंग्रेजी, छात्र हुए खुश—कलेक्टर ने शिक्षकों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बच्चों से शिक्षकों द्वारा पढ़ाए जा रहे विषयों की जानकारी ली तथा स्वयं बच्चों को  अंग्रेजी में  शेर, हाथी एवम टमाटर को अंग्रेजी में क्या बोलते हैं  पूछा एवं पढ़ाया। बच्चों ने टमाटर को टोमेटो बोलते हैं बताएं औरशेर एवं हाथी जंगलों में रहता है।
      बच्चों ने कलेक्टर को अपने बीच पाकर प्रसन्नता प्रकट की। उन्होंने बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। प्रधान पाठक को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने एवं नियमित टेस्ट लेने  निर्देशित किया। उन्होंने स्कूल परिसर में स्थित बोरिंग के सामने साफ-सफाई रखने एवं सोख्ता गड्ढा खोदने निर्देशित किया।

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान  बीएलओ द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य कभी अवलोकन किया तथा गंभीरता से नाम जोड़ने हटाने एवं संशोधित करने संबंधित कार्य को सत प्रतिशत करने निर्देशित किया।उन्होंने चाचीडंड हाई स्कूल में चल रहे जाति निवास आय प्रमाण पत्र संबंधित कार्यों का अवलोकन किया तथा छूटे हुए सभी छात्रों के प्रमाण पत्रों के वास्तविक कारण को जानकर निराकरण करने निर्देशित किया

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close