कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने स्टेट टॉपर बालक राहुल की इच्छा पूरी की,दिया मनपसंद मोबाइल 

Shri Mi
2 Min Read

बोर्ड परीक्षा 2022-23 में कक्षा 10 वीं में प्रदेश की प्रावीण्य सूची प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के बालक राहुल यादव परीक्षा परिणाम घोषित होने उपरांत जशपुर ज़िले के कलेक्टर डॉ रवि मित्तल से मिलने अपने परिजनों के साथ ऑफिस गए थे ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुलाक़ात के दौरान कलेक्टर ने उसे बधाई देते हुए मुँह मीठा कराकर और उससे पूछा कि पढ़ाई कर क्या बनना चाहते हो तो उसने जवाब दिया कि डॉक्टर , फिर डॉ मित्तल ने पूछा कि मुझसे तुम्हें क्या चाहिए तो राहुल ने कहा मोबाइल । राहुल की माँग सुनकर कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि तुम्हें अवश्य मोबाइल दिया जाएगा , कौन सा मोबाइल चाहिए बताना तो राहुल ने उन्हें कंपनी का नाम सहित मॉडल भी बताया था ।

जब कल जशपुर ज़िले के 13 प्रतिभावान बच्चों जिन्होंने बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में स्थान बनाया है को ज़िला प्रशासन द्वारा लैपटॉप देकर सम्मानित किया जा रहा था तब कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुनकुरी विधायक एवं संसदीय सचिव यू. डी. मिंज़ , अध्यक्ष जशपुर विधायक विनय भगत , एवं कलेक्टर डॉ रवि मित्तल , ज़िला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेन्द्र यादव द्वारा राहुल को लैपटॉप के साथ उसके पसंद का मोबाइल भी देकर सम्मानित कर उसकी इच्छा पूरी की गई ।

कलेक्टर द्वारा किए गये वायदे को पूरा होता देख राहुल काफ़ी प्रसन्न था । इस अवसर पर समाज सेवी सहस्रांशु पाठक , प्रभारी ज़िला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिन्हा, यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता , संजीव शर्मा , अवनीश पांडेय , सरीन राज , जयेश टोपनो सहित प्राचार्य उपस्थित थे ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close