Korba :सीमांकन के लंबित प्रकरणों पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी

Shri Mi
2 Min Read

Korba।कलेक्टर संजीव कुमार झा ने आज समय सीमा की बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदारों को निर्देशित किया कि सीमांकन के प्रकरण समय सीमा से बाहर नहीं होने चाहिए। उन्होंने लम्बित प्रकरणों पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह लापरवाही नहीं चलेगी और 30 अप्रैल तक संबंधित अधिकारी प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें, एक मई के बाद समय सीमा के पश्चात लम्बित रहने वाले सीमांकन के प्रकरणों पर लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत संबंधित अधिकारियों पर प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने नक्शा,बटांकन के कार्यों में प्रगति नहीं होने पर भी नाराजगी जताई। कलेक्टर ने बेरोजगारी भत्ता पोर्टल में पंजीकृत बेरोजगारों के दस्तावेजों की जाँच कर शीघ्रता से स्वीकृति के निर्देश दिए।

उन्होंने सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि कोई भी परिवार सर्वे में न छूटे। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने स्कूली विद्यार्थियों के बनाये जा रहे जाति प्रमाणपत्रों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जिले में कोविड-19 की समीक्षा करते हुए सीएमएचओ को निर्देशित किया कि कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार जाँच कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।

कलेक्टर ने अस्पताल में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए सभी को सावधानी बरतने भी कहा। उन्होंने राजस्व न्यायालयों में नामांतरण के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निराकरण के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने अभिलेख शुद्धता, डायवर्सन, मसाहती ग्रामों की समीक्षा की और तहसीलदार, एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपने कार्यालयों में सभी पंजियों को अद्यतन करना सुनिश्चित करें। संभाग आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत सभी अभिलेखों का रखरखाव और स्टॉक पंजी व्यवस्थित हो।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close