कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में संबंधित विभागों को दिए कई निर्देश

Shri Mi
2 Min Read

रामनुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी) समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर विजय दयाराम के.ने विभिन्न विभागों में लंबित प्रकरणों के निराकरण सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना में स्वीकृत गौठानों में चल रहे निर्माण कार्यों को शीध्र पूर्ण करते हुए गोबर खरीदी में तेजी लाएं।
बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों में लंबित हाई कोर्ट,सिविल कोर्ट,जन शिकायत पोर्टल,मुख्यमंत्री जनचौपाल,कलेक्टर जनदर्शन,लोक सेवा केन्द्र में लंबित सभी प्रकरणों को शीघ्र निराकरण एवं उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों में समय पर जवाब दवा प्रस्तुत करने को कहा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने सहायक आयुक्त आदिवासी से वन अधिकार पट्टा के लंबित प्रकरणों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए शीघ्र निराकरण करने एवं विभाग परामर्शदात्री समिति की बैठक एक सप्ताह में करने के निर्देश दिये और विभाग से सेवानिवृत्त व कार्यरत कर्मचारियों के प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण करने को कहा।उन्होंने राजस्व व आवर्ती चराई गौठानों में चल रहे निर्माण कार्यों की विकासखण्डवार समीक्षा करते हुए सभी निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा ग्रामीण एवं शहरी गौठानों में गोबर खरीदी प्रारंभ कर अधिक से अधिक गोबर खरीदी करने के निर्देश दिये।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों से धान के बदले अन्य फसल लेने हेतु कृषकों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने को कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव,अपर कलेक्टर एस.एस.पैंकरा,संयुक्त कलेक्टर एच.एल.गायकवाड़ व आर.एन.पाण्डेय,सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close