विधानसभा चुनावों की तैयारी को तेज करने के लिए कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों की ली बैठक

Shri Mi
3 Min Read

कोण्डागांव/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता में विधानसभा चुनावों की तैयारी को तेज करने के लिए आज कलेक्टोरेट के भूतल पर स्थित सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेमप्रकाश शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सीमा ठाकुर सहित नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर ने इस दौरान निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त सभी निर्देशों को नोडल अधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश नोडल अधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन हेतु आवश्यक सभी मतदान सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही मतदान दलों की इसकी चेकलिस्ट भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने इवीएम के रखरखाव तथा परिवहन के संबंध में ईवीएम मैनुअल का अक्षरशः पालन करने को कहा। उन्होंने निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था, शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने दिव्यांगजनों के चिन्हांकन करने तथा उनकी सहायता के लिए आवश्यकता अनुसार मतदान केन्द्रों में व्हील चेयर, ब्लाइंड स्टिक उपलब्ध कराने के साथ ही युवोदय कोंडानार के स्वयंसेवकों को भी नियुक्त करने के निर्देश दिए

कलेक्टर ने निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुए सभी शासकीय संपत्ति से राजनीतिक दलों से संबंधित झंडे, बैनर, पोस्टर आदि हटाने, वाहनों में राजनैतिक दलों के झंडों के उपयोग हेतु निर्धारित नियमों का पालन सुनिश्चित करने, कोलाहल अधिनियम, शस्त्र अधिनियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने रैली, सभा, जुलूस इत्यादि आयोजन के लिए राजनैतिक दलों को सुविधा एप से आवेदन के लिए प्रोत्साहित करने पर भी जोर दिया।

निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने वाले प्रलोभन सामग्री के वितरण तथा आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के साथ ही शिकायतों का निराकरण समय-सीमा के भीतर सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।

कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन संबंधी कार्य में नियुक्त सभी कर्मचारियों को परिचय पत्र जारी करने के निर्देश दिए, जिससे कोई भी अनपेक्षित व्यक्ति वहां प्रवेश न कर सके। उन्होंने मतदान सामग्री के वितरण के साथ ही मतदान दलों की रवानगी के कार्य को सुगमतापूर्वक किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने मतदान दलों के लिए आवश्यकतानुसार वाहनों का प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बुथ स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से मतदाता पर्ची का वितरण शीघ्र किए जाने को कहा, जिससे उन मतदाताओं की सूची भी तैयार की जा सके, जिन्हें मतदाता पर्ची नहीं दी गई है। इसके साथ ही निर्वाचन कार्य में नियुक्त कर्मचारियों को डाक मतपत्र तथा निर्वाचन कर्त्तव्य प्रमाण पत्र प्रदान करने तथा इसका उल्लेख मतदाता सूची में करने के निर्देश भी दिए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close