कांग्रेस नेता संदीप दुबे ने की निर्वाचन अधिकारी से शिकायत..कहा..जोगी परिवार कर रहा चुनावी नियमों से खिलवाड़..उचित जाए उचित कदम

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
जीपीएम—–कांग्रेस विधि विभाग प्रदेश प्रमुख संदीप दुबे ने जिला निर्वाचन अधिकारी से पूर्व विधायक अमित जोगी और कोटा विधायक डॉ.रेणु जोगी की शिकायत की है। संदीप दुबे ने जिला निर्वाचन आयोग से बताया कि चुनावी माहौल के बीच बिना अनुमति न्याय यात्रा और बैनर पोस्टर लगाया जाना विधि विरूद्ध है। इससे क्षेत्र का महौल खराब हो रहा है। अमित जोगी और डॉ.रेणु जोगी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। 
 
                 जिला निर्वाचन अधिकारी से कांग्रेस नेता संदीप दुबे ने रेणु जोगी और अमित जोगी के खिलाफ चुनावी माहौल को बिगाड़ने का आरोप लगाया है। लिखित शिकायत में संदीप दुबे ने बताया कि पूर्व विधायक अमित जोगी और कोटा विधायक डॉ. रेणु जोगी निर्वाचन आयोग से निर्धारित गाइड लाइन का खुला उल्लंघन कर रही है। चुनाव से बाहर होने के बाद भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ले रही है। न्याय यात्रा के बहाने चुनावी माहौल बिगाड़ा जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की आत्मकथा वाली किताब जनता के बीच वितरित किया जा रहा है।
 
            संदीप दुबे ने जिला निर्वाचन अधिकारी को बताया कि अमित जोगी और डॉ. रेणु जोगी बिना निर्वाचन अधिकारी के अनुमति से मरवाही विधानसभा क्षेत्र में पम्पलेट, बैनर एवं पुस्तक बांट रही हैं। जगह जगह बैठक कर क्षेत्र का सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रही हैं। जबकि ऐसा किया जाना निर्वाचन नियमो का खुला उल्लंघन है। ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाया जाना जरूरी है।
close