ED के जरिए राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश फेल

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर। कथित कोयला घोटाले और ED कारवाई को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel)ने भाजपा पर निशाना साधा है। सीएम भूपेश(Bhupesh Baghel) ने कहा कि बैंगलोर पुलिस के जिस एफआईआर के आधार पर छत्तीसगढ़ में ईडी कार्रवाई कर रही थी, वो तत्कालीन भाजपा सरकार के दबाव में की गई थी। मुख्यमंत्री ने बताया कि बैंगलोर पुलिस ने अपने एफआईआर से धारा 120बी और 384 हटा लिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

क्योंकि यह धारा वहां की तत्कालीन भाजपा सरकार के दबाव में लगाया गया था। लेकिन कर्नाटक में सरकार बदलने और मामले की निष्पक्ष जाँच के बाद पुलिस ने उपरोक्त धाराओ को हटाने के लिए कोर्ट में आवेदन कर दिया है।

मुख्यमंत्री(Bhupesh Baghel) ने कहा कि इसी एफआईआर के आधार पर ईडी छत्तीसगढ़ में कार्रवाई कर रही थी। सीएम बघेल ने कहा कि जब वह धारा ही नहीं बची तो इससे साफ है की यहाँ ईडी की कार्रवाई गलत और राज्य सरकार को बदनाम करने की भाजपा की साजिश का हिस्सा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close