रतनपुर पुलिस की लगातार बड़ी कार्रवाई..पिअप समेत सड़क निर्माण सामाग्री जब्त..आरोपी गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA

बिलासपुर—रतनपुर पुलिस ने पिछले तीन दिनों लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। सड़क निर्माण सामाग्री चोरी के आरोप में लगातार कार्रवाई कर चार आरोपियों को पुलिस ने जेल में दाखिल कराया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

               रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राधेश्याम अग्रवाल कम्पनी सड़क निर्माण कार्य करती है। 29 अगस्त को कम्पनी कर्मचारी अमित अग्रवाल ने सड़क निर्माण सामाग्री की चोरी होने का रिपोर्ट दर्ज कराया। अमित अग्रवाल ने बताया कि ओछिनापारा स्थित कैम्प से अज्ञात लोगों ने लोहे के एंगल,गार्डर, छड़ समेत अन्य सामाग्रियों को पार कर दिया है।

               रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए मुखबीर को तैनात किया गया। 30 अगस्त की सुबह मुखबीर से जानकारी मिली कि छोटा हाथी क्रमांक सीजी 10एएस 7906 में चोरी का सामान लेकर दो लोग रवाना हुए हैं। जानकारी मिलते ही छोटा हाथी गाड़ी को पुलिस ने घेराबन्दी कर धर दबोचा।

                         गोविन्दा हिंदुजा निवासी बनियापारा और किशन साहू निवासी सेमरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। आरोपियों के कब्जे से चोरी का एंगल,गार्डर, छड़ समेत अन्य सामाग्रियों को भी बरामद किया गया। पिकअप भी जब्त किया गया। दोनों आरोपियों ने ओछिनापारा कैम्स से चोरी करना कबूल किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर न्यायालय के सामने पेश करने के बाद जेल दाखिल कराया गया।

           रतनपुर थानेदार ने बताया कि दो दिन पहले ही एक बड़ी कार्रवाई के दौरान पिकअप समेत लोहा,छड़ समेत लोहे की अन्य सामाग्रियों को बरामद किया गया था। पिकअप जब्त कर न्यायालय के सुपुर्द किया गया। दो आरोपी नीरज कश्यप निवासी नेवसा और सूरज कश्यप निवासी गिधौरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

close