Corona Cases-पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,753 नए मामले आए

Shri Mi
3 Min Read

Corona Cases-कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 10,753 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 53,720 हो गई है। इससे पहले देश भर में में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,109 नए मामले सामने आए थे। संक्रमण से दिल्ली तथा राजस्थान में तीन-तीन, छत्तीसगढ़ तथा पंजाब में दो-दो और हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, तमिलनाडु, उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,31,064 हो गई ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गौतम बुद्ध नगर जिले में 130 नए मामले आए

गौतमबुद्ध नगर जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 130 नए मामले पाए गए, जो इस साल में संक्रमितों की अब तक की सर्वाधिक दैनिक संख्या हैं। जिला सतर्कता अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को संदिग्ध रोगियों के 1,872 नमूनों की जांच की, जिनमें से 130 संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 62 रोगी इलाज के बाद स्वस्थ हुए। कुमार ने बताया कि जनपद में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 464 हो गई है, जिनमें से 14 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है और बाकी मरीज अपने घरों में पृथक-वास में हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है और इस वर्ष कोरोना वायरस से अभी तक किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। कुमार ने लोगों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने, मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की।

मुंबई में कोविड-19 के 284 नये मामले

मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 284 नये मामले सामने आये, जिसके बाद महाराष्ट्र में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11,60,103 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या 19,753 पर स्थिर है। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को 274 मामले सामने आये थे। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 275 मरीजों के ठीक होने के बाद, संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 11,38,707 हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में 1,643 लोग अभी भी उपचाराधीन हैं। बीएमसी के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वालों की दर 98.2 प्रतिशत है और सात से 13 अप्रैल के बीच सामने आये मामलों की वृद्धि दर 0.0189 प्रतिशत है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close