Corona cases India: बढ़ने लगा कोरोना के कारण मौत का आंकड़ा, 24 घंटों में कितनों ने दम तोड़ा, कितने नए केस आए सामने

Shri Mi
2 Min Read

Corona Cases India:देश पर एक बार फिर से कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है. कोरोना तेजी से फैलता जा रहा है और लोगों को अपना शिकार बना रहा है. कोरोना ने अचानक रफ्तार पकड़ी है, जिस कारण पिछले 24 घंटों में देशभर में 29 लोगों की मौत कोविड की वजह से हुई है, जब कि कोरोना के 11 हजार से भी ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

कहां कितनी तेजी से फैल रहा कोरोना?
देश की राजधानी दिल्ली और महानगर मुंबई में कोरोना बड़ी छाप छोड़ रहा है. दिल्ली में पॉजीटिविटी रेट 27.77% हो गया है, जिसका मतलब है कि हर 100 में से करीब 28 लोगों को कोरोना हुआ है. दिल्ली में कोरोना के कारण पिछले 24 घंटे में एक शख्स की मौत हुई है, जब कि मुंबई में 274 नए केस मिले.

बात पूरे महाराष्ट्र की करें तो यहां एक मरीज ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया. राज्य में 1086 नए मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा मौत केरल में हुई हैं, जहां 9 लोग कोरोना की वजह से दम तोड़ चुके हैं.

फैलता जा रहा XBB.1.16
कोरोना वायरस के जो केस सामने आ रहे हैं, उनमें 38 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में XBB.1.16 वेरिएंट देखने को मिल रहा है. कोरोना का ये नया वेरिएंट वाकई घातक साबित होता दिख रहा है. ये ओमिक्रॉन का वेरिएंट हैं, जो ओमिक्रॉन से भी 140 प्रतिशत ज्यादा तेजी की दर से फैल सकता है.

CG News:अनाधिकृत रूप से अपने कर्तव्य से अनुपस्थित कर्मचारी को तीन दिवस के अंदर कर्तव्य पर उपस्थित होने ,आदेश जारी

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close