कोरोना विस्फोट में…19 की मौत..जिले में पाए गए 629 मरीज..दोपहर बाद rtpcr पर रोक

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर— रविवार को कोरोना विस्फोट में कुल 19 लोगों की मौत हुई है। जिले में कुल 629 मरीज पाए गए हैं। इसमें बिलासपुर शहर का आंकड़ा हमेशा की तरह चार सौ से अधिक है। जानकारी के अनुसार सैम्पल की भारी भरकम पेन्डिंग को देखते हुए जिला प्रशासन के आदेश के बाद स्वास्ध्य विभाग ने दोपहर बाद आरटीपीसीआर पर रोक लगा दिया है। बताया जा रहा है कि सिम्स में रविवार को कुल पांच हजार से अधिक सैम्पल टेस्ट किए जाने हैं। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

                 रविवार को कोरोना विस्फोट में 19 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में रविवार को कुल 629 संक्रमित पाए गए हैं। इसमें बिलासपुर की संख्या 400 से अधिक है। लेकिन मरने वालों की संख्या अब तक की सबसे अधिक 19 रिकार्ड किया गया है।

दोपहर बाद आरटीपीसीआर पर रोक

               जानकारी के अनुसार सिम्स में इस समय पांच हजार से अधिक सैम्पल किया जाना है। यह सैम्पल पिछले चार पांच दिनों का है। लगातार सैम्पल के दबाव को देखते हुए प्रशासन  से विचार विमर्श के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दोपहर बाद सभी टेस्टिंग बूथ को आरटीपीसीआर पर रोक लगा दिया। बताया जा रहा है कि दो एक दिन में जैसे ही पेंडिंग सैम्पल की जांच पूरी हो जाएगी। या फिर दबाव कम हो जाएगा तब तक केवल एन्टीजन टेस्ट ही किया जाएगा।

19 मरीजों की कोरोना से मौत

1.सलूजा विहार कालोनी भारतीय नगर..उम्र 55 साल..रेलवे हास्पिटल में मौत
2.सीआरपीएएफ भरनी कैम्प.निवासी 61 साल..किम्स हास्पिटल में मौत
3..टिकरापारा निवासी उम्र 79…महादेव हास्पिटल बिलासपुर
4. खुडमुण्डी निवासी उम्र..30 साल महादेव हास्पिटल बिलासपुर
5.बैमा निवासी बिलासपुर उम्र 57 साल..आरबी हास्पिटल बिलासपुर
6.सुचित्रा विहार मंगला निवासी उम्र 93 साल..कोविड हास्पिटल बिलासपुर
7.बिलासपुर शहर निवासी उम्र 62 साल …. कोविड हास्पिटल में मौत
8.झाराडीह अकलतरा निवासी उम्र 72साल..रेलवे हास्पिटल में मौत
9 देवकर साजा बेमेतरा जिला निवासी..उम्र 52 साल..ओंकार हास्पिटल
10. उस्लापुर बिलासपुर निवासी उम्र 55 साल..सिम्स हास्पिटल में मौत.
11.कर्चुआ बेमेतरा निवासी..उम्र 38 साल महादेव हास्पिटल में मौत
12.बालुदी पलारी बलौदाबाजार निवासी उम्र 60 साल सिम्स में मौत
13.डभरा सक्ती जांजगीर निवासी उम्र 74 साल..महादेव हास्पिटल में मौत
14. बसेरा कालोनी भारतीय नगर गली नम्बर 4 उम्र 76 साल..कोविड हास्पिटल
15. जयस्तम्भ बस स्टैण्ड मुंगेली निवासी उम्र 70 साल..सिम्स हास्पिटल में मौत
16 शुभम विहार मंगला निवासी उम्र 60 साल..रेलवे हास्पिटल बिलासपुर
17. छुई खदान राजनांदगांव निवासी उम्र 45 साल..साई बाबा हास्पिटल में मौत
 
18 देवरीखुर्द बिल्हा ब्लाक निवासी उम्र 43 साल रेलवे हास्पिटल में मौत
19..हेमुनगर बंधवापारा निवासी उम्र 68 साल रेलवे हास्पिटल मे मौत
 
                स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अलग अलग अस्पतालों में कुल 19 मरीजोंकी मौत हुई है। इसमें बिलासपुर जिले के कुल11 और अन्य जिलों से कुल 8 मरीजों की मौत हुई है।

TAGGED:
close