Corona Update: कोरोना ने फिर डराया, एक दिन में 4 मौत, सामने आए 850 नए केस

Shri Mi
2 Min Read

Corona Update: देश के कई राज्यों में हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना (Coronavirus) केस मिल रहे हैं. ऐसे में महाराष्ट्र  में बढ़ते कोरोना के नए मामलों को देखते हुए पूरे महाराष्ट्र में भय का माहौल बना हुआ है. बीते सालों में भी कोरोना के चलते महाराष्ट्र में काफी जाने गई थी. महाराष्ट्र में 648 मरीजों को आज छुट्टी दी गई 80,06,680 COVID-19 रोगियों को आज तक पूरी तरह से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई;

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रदेश में रिकवरी रेट 98.10% है. राज्य में आज 850 नए मामले आए है.  राज्य में आज 4 COVID-19 मौत की सूचना दी गई. राज्य में मृत्यु दर 1.81% है. वही 8,68,85,431 लैब में सैंपल में से 81,61,349 का टेस्ट आज तक COVID-19 के लिए पॉजिटिव (09.39%) किया गया है.

आज का टेस्ट : 16412 इसमें से 13445 सरकारी लैब में, 2799 निजी लैब में, 168 स्व परीक्षण से हुए.
वर्तमान में COVID का प्रमुख रूप Omicron XBB.1.16 है. कुल 681 मामले पाए गए. इस वैरिएंट के मामलों में 5 मौतें हुईं. वहीं 1 जनवरी 2023 से, 84 COVID-19 मौतें दर्ज की गई हैं. इनमें से 72.62% मौतें 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों में हुई हैं, 81% मृतकों को कॉमरेडिटी थी, 12% को कोई कॉमरेडिटी नहीं थी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close