Corona Update: भारत में कोरोना की तीसरी लहर! 24 घंटे में आए 6000 से नए ज्यादा, संक्रमितों की संख्या 28000 के पार

Shri Mi
5 Min Read

Corona Update: वैश्विक महामारी कोरोना (Covid 19 Cases) का भारत में पिछले कुछ दिनों से एकबार फिर से खौफ बढ़ने लगा है। पिछले कई दिनों से देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इससे पहले देश में कोरोना धीरे-धीर दम तोड़ता नजर आ रहा था लेकिन मौसम में बदलाव के बीच एकबार फिर से कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ने लगी है। कोरोना मामलों में बढ़ोतरी पिछले 8 हफ्तों से लगातार बढ़ रही है। आलम यह है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6000 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

24 घंटे में कोरोना के 6050 नए केस आए

पिछले कुछ दिनों से देश में एकबार फिर से कोरोना (Corona Update) के मामलों में तेजी देखी जा रही है। कल के मुकाबले देश में आज भी कोरोना के दैनिक मामले में तेजी दर्ज की गई है। देश में आज कोरोना के 6050 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 14 लोगों की मौत की खबर है। इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना के 5335 नए केस सामने आए थे जबकि 6 लोगों की मौत हुई थी। इस तरह पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले में 715 की तेजी दर्ज की गई है जो कल के मुकाबले 13 फीसदी ज्यादा है।

देश में ऐसे बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ

  • 7 April 2023: देश में शुक्रवार को कोरोना के 6050 नए केस आए, जबकि 14 लोगों की मौतें हुई।
  • 6 April 2023: देश में गुरुवार को कोरोना के 5335 नए केस आए, जबकि 6 लोगों की मौतें हुई।
  • 5 April 2023: देश में बुधवार को कोरोना के 4435 नए केस सामने आए, जबकि 11 लोगों की मौतें हुई।
  • 4 April 2023: देश में मंगलवार को कोरोना के 3038 नए केस सामने आए थे जबकि 7 लोगों की मौत हुई थी।
  • 3 April 2023: देश में सोमवार को कोरोना के 3641 नए केस सामने आए थे जबकि 11 लोगों की मौत हुई थी।
  • 2 April 2023: देश में रविवार को कोरोना के 3824 नए केस सामने आए थे जबकि 4 लोगों की मौत हुई थी।
  • 1 April 2023: शनिवार को देश में कोरोना के 2994 केस सामने आए थे जबकि 9 लोगों की मौत की खबर थी।
  • 31 March 2023: शुक्रवार को कोरोना के 3095 मामले आए थे, जबकि 5 लोगों की मौत की मौत हुई थी।

देश में फिर डराने लगा है कोरोना

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह (7 April 2023) जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 6050 नए केस सामने आए। इस दौरान कोरोना संक्रमण (Corona Update) की वजह से 14 व्यक्तियों की मौत की खबर है। वहीं इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को 2716 लोग मात देने में कामयाब रहे, यानी स्वस्थ्य हुए। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या उछलकर 28,000 के पार पहुंच गई है। आज देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 28,303 हो गई है। इस तरह पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 3320 की तेजी दर्ज की गई है।

देश में कोरोना संक्रितों की संख्या 4,47,45,104 हुई 

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 47 लाख 45 हजार 104 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 41 लाख 85 हजार 858 हो गया है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 936 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति (India Corona Updates)

  • अभी कुल एक्टिव केस- 25 हजार 587
  • अबतक कुल संक्रमित- 4 करोड़ 47 लाख 45 हजार 104
  • अबतक कुल डिस्चार्ज- 4 करोड़ 41 लाख 85 हजार 858
  • अबतक कुल मौतें- 5 लाख 30 हजार 936
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close