कोरोना के दैनिक मामलों में 10 हजार से ज्यादा की बढ़ोतरी

Shri Mi
2 Min Read

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 35,178 नये मामले दर्ज किये गये, जो इससे एक दिन पहले की तुलना में करीब 10 हजार अधिक हैं।इससे पहले मंगलवार को देश में संक्रमण के 25,166 नये मामले दर्ज किये गये थे। देश में सोमवार को 55 लाख पांच हजार 74 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 56 करोड़ छह लाख 52 हजार 32 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35,178 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 22 लाख 85 हजार 857 हो गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस दौरान 37 हजार 169 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 14 लाख 85 हजार 923 हो गयी है। इसी अवधि में सक्रिय मामले 2433 घटकर तीन लाख 67 हजार 415 रह गये हैं। इस दौरान 440 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 32 हजार 519 हो गया है।देश में सक्रिय मामलों की दर घट कर 1.14 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.52 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1132 घटकर 64790 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 5424 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6201168 हो गयी है, जबकि 116 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 135255 हो गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close