क्या Covid-19 की चौथी लहर दे रही है दस्तक? Omicron के सब वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।CDC के आंकड़ों के मुताबिक नए वेरिएंट की  वजह से एक हफ्ते के भीतर संक्रमण के मामले दोगुने हो रहे हैं. BA.2 की वजह से संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं.दुनिया के कई देशों में कोविड (Covid-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की ओर से जारी आंकडों के मुताबिक ओमिक्रोन का नया सब वेरिएंट BA.2 तेजी से बढ़ रहे कोविड मामलों की प्रमुख वजह है. एक चौथाई मामले इसी वेरिएंट की वजह से बढ़े हैं.शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक BA.2 अपने मूल वेरिएंट ओमिक्रोन की तुलना में 30 फीसदी ज्यादा तेजी से फैलता है. ओमिक्रोन की लहर कम खतरनाक होने की वजह से कई देशों ने पूरी तरह से टेस्टिंग खत्म कर दी है या गिरावट आ गई है. 

Join Our WhatsApp Group Join Now

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चौथी लहर पर दुनिया के कई देशों को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता जताई है कि दुनिया के कई देशों ने कोविड टेस्टिंग की दर घटा दी है. ऐसी स्थिति में मामले ज्यादा तेजी से बढ़ सकते हैं.ओमिक्रोन के मामले दुनियाभर में तेजी से कम होने लगे थे. ऐसा माना जा रहा था कि अब कोविड एक सामान्य बीमारी की तरह ही होगा. एक बार फिर कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. चीन बेहद कड़े लॉकडाउन का पालन करा रहा है. एशिया के कुछ देशों में भी लॉकडाउन लगाना पड़ा है. बीते एक सप्ताह से कोविड के मामलों में उछाल आया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि चीन के जिलिन प्रांत में भी लॉकडाउन लगा है.

WHO ने कहा है कि BA.2 की वजह से तेजी से मामले बढ़ रहे हैं. दुनिया के हेल्थ एक्सपर्ट्स सलाह दे रहे हैं कि लोग एक बार फिर कोविड नियमों का पालन करें तभी इससे बचा जा सकता है. कई स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा है कि मास्क की जरूरत अब भी है. ऐसी स्थिति में लोग कोविड प्रोटोकॉल्स का कड़ाई से पालन करें.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close