माकपा नेता सीताराम येचुरी के बड़े बेटे आशीष येचुरी का कोरोना से निधन

Shri Mi
3 Min Read

नई दिल्ली-मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) के बड़े बेटे आशीष येचुरी का कोविड संक्रमण के कारण निधन हो गया है. सीताराम येचुरी ने खुद ट्वीट करके अपने बड़े बेटे के निधन की जानकारी दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुबह करीब 6 बजे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) से सटे गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में आशीष येचुरी (Ashish Yechury) ने आखिरी सांस ली है. सीताराम येचुरी के बेटे हाल ही में कोरोना वायरस (Corona Virus) की चपेट में आए थे. जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. बताया जाता है कि येचुरी के बड़े बेटे आशीष की उम्र करीब 35 साल थी. माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट किया, ‘बेहद दुख के साथ यह बताना पड़ रहा है कि कोविड के कारण मैंने अपने बड़े बेटे आशीष येचुरी को खो दिया. मैं उन सभी का शुक्रिया कहना चाहता हूं, जिन्होंने हमारी उम्मीद बांधे रखीं और जो डॉक्टरों, नर्स, फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर, सैनिटेशन वर्कर इस परिस्थिति में हमारे साथ खड़े थे.’

Join Our WhatsApp Group Join Now

उधर, आज दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अशोक कुमार वालिया (एके वालिया) का भी कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया है. बताया जाता है कि वह पिछले तीन दिनों से अपोलो अस्पताल में भर्ती थे. 72 साल की उम्र में उनका देर रात 1 बजकर 30 मिनट पर निधन हो गया. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल कुमार ने ट्वीट करके कहा, ‘अपार दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे दिल्ली कांग्रेस के लोकप्रिय नेता एवं पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार डॉ अशोक कुमार वालिया जी का आज दिनांक 22-04-2021 को कोरोना बीमारी के कारण इन्द्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में स्वर्गवास हो गया है.’

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close