DA Hike-सरकार का राज्यकर्मियों को दिवाली गिफ्ट, अब केंद्रीय कर्मियों के बराबर महंगाई भत्ता

Shri Mi
1 Min Read

DA Hike, DA News/दिवाली के पहले झारखंड सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को तोहफा दिया है। उन्हें मिलने वाले महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

शुक्रवार शाम सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में लिए गए इस फैसले के बाद राज्य के सरकारी कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मियों के बराबर 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलने लगेगा। 

यह फैसला एक जुलाई, 2023 की तिथि से लागू होगा। कैबिनेट की बैठक में कुल 23 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में जिन घरों में अभी तक बिजली नहीं पहुंची है, वहां बिजली पहुंचाने के लिए एक नई स्कीम “मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखंड योजना” स्वीकृत की गई है।

DA Hike, DA News। इस पर 1,485 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।

एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले के अनुसार, सरकार राज्य के दुमका हवाई अड्डा में प्रतिवर्ष 30 योग्य अभ्यर्थियों को कमर्शियल पायलट और एयरबस परिचालन की ट्रेनिंग देगी। इनमें से 15 अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग का शुल्क राज्य सरकार वहन करेगी। एक ट्रेनिंग प्रोग्राम में 9 करोड़ 10 लाख रुपए खर्च होंगे।

अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।DA Hike, DA News

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close