दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने छत्तीसगढ़ की सभाओ में कही यह बात

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर । आम आदमी पार्टी के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आप के चुनावी अभियान को ऊर्जा व गति देने अपने छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे। बिलासपुर एयरपोर्ट पर दोनों का भव्य स्वागत किया गया। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

अपनी जनसभा में भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में, स्वास्थ्य सेवा का विस्तार करते हुये गांवों व मोहल्लों में अस्पतालों का निर्माण किया जा रहा है। गरीबों को उपचार की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई। 18 महीनों में पंजाब में 650 से ज्यादा मोहल्ला क्लिनिक खोले गये।

आप के द्वारा चुने जाने पर शिक्षित युवाओं को बेरोजगारी को दूर करने की पूरी कोशिश होगी- जिसमें बिल्हा के आस पास को औद्योगिक क्षेत्र, सिरगिट्टी, दगौरी, सिलपहरी के उद्योगों को उनकी आवश्यकतानुसार मशीनों के आपरेटर्स व अन्य कार्यों के लिये प्रशिक्षण देकर युवाओं को तैयार किया जायेगा। अकलतरा में पहुंचकर, दोनों ने एक मेगा रोड- शो में हिस्सा लिया । 

केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की शुरूआत के लिये “अन्ना आंदोलन” को याद करते हुये कहा कि अन्नाजी के आंदोलन ने देश की जनता को उद्वेलित कर जो सरकार के भ्रष्टाचार व कुशासन से त्रस्त थी।

 आप की स्थापना इमानदारी, सुशासन व देश प्रेम की विचार धारा को मूलमंत्र बनाकर की गई थी। केजरीवाल ने कहा कि हमने सबसे पहले गरीब जनता के स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार जैसी समस्या पर ध्यान दिया। 

सैकड़ों स्कूलों का निर्माण हॉस्पिटल व मोहल्ला क्लिनिक से पूरे-पूरे गांवों के स्वास्थ्य व शिक्षा की सुविधा उपलब्ध की गई। इनकी सफलता को देखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य व शिक्षाा मंत्रियों पर ईडी की कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया पर वे फिर भी अपने लक्ष्य से नहीं डिगे। 

अपनी ईमानदारी व सुशासन की नीति को आम आदमी पार्टी, छत्तीसगढ़ राज्य में भी प्रभावी ढंग से लागू करना चाहती है। दिल्ली के मुख्य मंत्री ने अकलतरा के प्रत्याशी आनंद मिरी व बिल्हा के विधायक प्रत्याशी जसबीर सिंग को अधिक से अधिक सहयोग कर विजयी बनाने का आव्हान किया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close