DA Hike – महंगाई भत्ते में चार फीसदी के इजाफे के बाद कितनी बढ़ जाएगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी

Shri Mi
2 Min Read

DA Hike : कुछ दिनों में होली है। साथ ही, नरेंद्र मोदी सरकार ने होली से ठीक पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। 7 मार्च को केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा हुआ है। केंद्रीय सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ा दिया है। जहां महंगाई भत्ता ४० प्रतिशत मिलता था वह अब 50% हो जाएगा। कर्मचारियों का घर किराया अलाउंस (HRA) भी बढ़ाया गया है। महंगाई भत्ता बढ़ने से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी कितनी बढ़ जाएगी, आइए देखें।

Join Our WhatsApp Group Join Now

DA Hike-सरकार ने महंगाई भत्ता 4% बढ़ा दिया है. इसके बढ़ने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होगा. केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी कैसे बढ़ेगी चलिए इसे समझते हैं. अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी को सैलरी में ₹36000 बेसिक पे के तौर पर मिलते हैं.

DA Hike-तो 46% के महंगाई भत्ते के हिसाब से ₹16560 रुपए बनते हैं. अब महंगाई भत्ता जब 50% हो गया है. तो फिर ₹16560 की बजाय 18000 रुपए मिलेंगे. यानी कि डीए बढ़ाने के बाद 1440 रुपए सैलरी में बढ़कर मिलेंगे.  उसी तरह अगर किसी कर्मचारी को ₹60000 बेसिक पे के मिलते हैं. तो उसे ₹27600 उसमें महंगाई भत्ते के तौर पर मिलते हैं. लेकिन अब महंगाई भत्ते के बढ़ने के बाद यह राशि ₹30000 हो जाएगी. यानी की ₹2400 की बढ़ोतरी होगी. 

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जहां महंगाई भत्ते में जफा हुआ है तो वहीं HRA में भी बढ़ोतरी हुई है. सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के तहत HRA में इजाफे के लिए शहरों को तीन कैटेगरी में बांटा गया है. यह कैटेगरी हैं X,Y और Z. पहले जहां X कैटेगरी में 27 ,Y में 18 और Z में 9 फीसदी HRA दिया जाता था. तो वहीं अब यह क्रमश: 30, 20, 10 फीसदी मिलेगा. 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close