Corona संक्रमित महिला की Bilaspur में मौत….पढ़िए – छत्तीसगढ़ में अभी कितने एक्टिव मरीज

Shri Mi
1 Min Read

Corona का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है।अभी भी कई अस्पतालों में कोरोना के लक्षण वाले मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। सोमवार की स्थिति में छत्तीसगढ के दुर्ग में दो, राजधानी रायपुर में पांच और Bilaspur में एक कोविड के एक्टिव केस है। राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से मिली जानकारी अनुसार इतवार को कोरोना से एक मौत हुई है।प्रदेश के पच्चीस जिलों में कोरोंना के सक्रिय मरीज नही है।पॉजिटिविटी दर 0.10 प्रतिशत है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मीडिया रिपोर्ट अनुसार बिलासपुर के निजी अस्पताल में एक 43 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई।सांस लेने में तकलीफ और कोरोना संक्रमण के लक्षण के साथ परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए कुछ दिन पहले अस्पातल में भर्ती कराया था। डॉक्टरों ने उनकी हालत देखते हुए आरटीपीसीआर जांच कराई, जिसमें उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।

मरीज को पहले से ही बीपी शुगर सहित अन्य बीमारी थी। सप्ताहभर पहले से उनका शहर के अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा था। उनका ऑक्सीजन लेवल 40 तक पहुंच गया था। रविवार को उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close