जनदर्शन में सुनी गई आमलोगों की मांगें व समस्याएं, 80 लोगों ने प्रस्तुत किए आवेदन

Shri Mi
2 Min Read

मुंगेली। प्रत्येक मंगलवार को जिला कलेक्टोरेट में आयोजित होने वाले जनदर्शन में कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे और एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो ने आज जिले के आमलोगों की मांगों व समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी और संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जनदर्शन में कुल 80 आवेदकों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। जिसमें ग्राम अमलीडीह के रामकली ने पुनरीक्षण सीमांकन कराने, दाउपारा मुंगेली के दीनानाथ सोनी ने मुक्तिधाम की मरम्मत कराने, ग्राम जमुनाही के ग्रामीणों ने आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम डोड़ा पौनी के मनीष साहू ने मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम निरजाम के राजेन्द्र यादव ने गली में नाली निर्माण कराने, ग्राम गुनापुर के बैगा आदिवासियों ने वन अधिकार पट्टा दिलाने, ग्राम बिरगांव के मुकेश पाटले ने विद्युत पोल को अन्यत्र स्थानांतरित करने, ग्राम रींवापार के अंजू सोनी ने शाासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, मुंगेली के संतोष सोनकर ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ दिलाने, ग्राम पंचायत सिल्ली के ग्रामीणों ने ग्राम में सड़क व नाली निर्माण कराने और ग्राम पड़कीखुर्द के परसराम यादव ने किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप प्रत्येक मंगलवार को जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में आमलोगों की मांगों, शिकायतों व समस्याओं को सुना जाता है और संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार निराकरण किया जाता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close