CG Shikshakarmi: शिक्षाकर्मियों की विधवाओं का प्रदर्शन खत्म, अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर था धरना

Shri Mi
1 Min Read

CG Shikshakarmi।अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर लगभग एक साल से प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने प्रदर्शन खत्म कर दिया है। यह सभी महिलाएं योग्यता अनुसार नौकरी की मांग कर रही थी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मीडिया रिर्पोट अनुसार, शिक्षाकर्मियों की विधवाएं बीते 308 दिनों से अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही थी।CG Shikshakarmi

वहीं, आज सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात के बाद शिक्षाकर्मियोंकी विधवाओं ने प्रदर्शन खत्म किया है। शिक्षाकर्मियों की विधवाओं को भरोसा दिलाया गया है कि उन सभी को कलेक्टर दर पर नियुक्ति मिलेगी।

बता दें कि, शिक्षाकर्मीयों की विधवाएं योग्यता अनुसार कोई भी नौकरी की मांग कर रही थी।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहाँ उनके निवास कार्यालय में अनुकम्पा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की ।

उन्होंने मुख्यमंत्री को संघ की विभिन्न मांगों से अवगत कराया । मुख्यमंत्री श्री बघेल ने उन्हें उचित कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष  गिरीश देवांगन, संघ की प्रांताध्यक्ष  माधुरी मृगे, प्रवक्ता श्री प्रमोद चौबे, सचिव गीता साहू एवँ अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close