22 Apr 2021
इस जिले मे ग्रामीण-शहरी दुकानदारों को आवश्यक राशन सामग्री घर पहुंच सेवा के लिए सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक छूट
जशपुरनगर- कलेक्टर महादेव कावरे ने कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए और लोगों को लाकडाउन के दौरान राशन सामग्री घर पहुंच सेवा के तहत किराना दुकानदारों को आवश्यक सामग्री पहुंचाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं । शासन के दिशा-निर्देश अनुसार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के किराना दुकानदारों को सुबह 8 से दोपहर 1बजे तक आवश्यक सामग्री की घर पहुंच सेवा देने की छूट दी गई। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस दौरान मास्क लगाना सोशल डिस्टेंस का पालन करना और दूरी बनाए रखना अनिवार्य है । शासन के नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दुकान खोलने की अनुमति नहीं होगी