शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली से जिला प्रशासन नाराज,दिए वेतन रोकने के आदेश


रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी) जिले में शिक्षा कि गुणवत्ता
में सुधार लाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा समीक्षा बैठक ली जा रही थी,इसी दौरान कुछ ऐसे तथ्य सामने आए कि उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए।डिण्डों में शेष बचे पाठ्य सामग्री का उठाव नहीं करने पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने जिला शिक्षा अधिकारी को कहा।वहीं स्कूलों में हुए यूनिट टेस्ट के परिणामों तथा यूनिट टेस्ट की सही जानकारी नहीं देने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सही जानकारी उपलब्ध कराने को कहा।
छात्र-छात्राओं को समय पर छात्रवृत्ति वितरित नहीं करने पर समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये, तथा छात्र-छात्राओं को शीघ्र छात्रवृत्ति वितरित,साथ ही अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदनों को शीघ्र आनलाईन प्रविष्टि कर अधिक से अधिक विद्यार्थियों को लाभान्वित करने को कहा।