धान खरीदी केन्द्र में गड़बड़ी,कम्प्यूटर ऑपरेटर व सोसायटी प्रबंधकों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश

Shri Mi
3 Min Read

जशपुरनगर।Disturbances in paddy purchase center: कलेक्टर महादेव कावरे ने आज मोबाईल एप्लिकेशन के माध्यम से धान खरीदी के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी एसडीएम खाद्य अधिकारी, समिति प्रबंधकों को किसानों से धान खरीदी करते समय विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए है। साथ ही लघु एवं छोटे किसानों से प्राथमिकता से धान खरीदी करने के लिए कहा गया है। कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी और सोसायटी प्रबंधकों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि धान खरीदी करते समय किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी। गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। धान खरीदी केन्द्रों में कम्प्यूटर आॅपरेटर गड़बड़ी करते हैं तो उन्हें हटाने की कार्यवाही करने के लिए कहा गया है। और सोसायटी प्रबंधक गड़बड़ी करते पाए जाते है तो एफआईआर करवाने के  कलेक्टर ने निर्देश दिए है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए है कि अपने संबंधित विकास खंड में धानखरीदी केन्द्र का नियमित निरीक्षण करें और किसानों को केन्द्रों में दिए जाने वाली सुविधा का भी ध्या रखने के लिए कहा गया है। खाद्य अधिकारी ने बताया कि सोसायटी में धान बेचने के लिए 22208 किसानों ने पंजीयन  कराया गया है। छोटे किसानों का पहले टोकन काटकर धान खरीदी किया जा रहा है और धान खरीदी केन्द्रों में किसानों की सुविधा के लिए सोसायटी प्रबंधकों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं

कलेक्टर ने अधिकारियो ंको संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील धान खरीदी केन्द्रों पर भी विशेष निगरानी रखने के लिए कहा गया है ताकि अवैध धान का परिवहन जिले में न हो सके। अवैध धान परिवहन करते पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बारदाने के उठाव की भी समीक्षा की और गंभीरता से बारदाने का उठाव करने के निर्देश दिए है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले के उचित मूल्य दुकानों से 8 लाख 62 हजार 17 बारदाने का उठाव कर लिया गया है। कलेक्टर ने चबुतरे निर्माण के लंबित कार्य को भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर सभी एसडीएम, जिला खाद्य अधिकारी श्री जे.एस कवंर, सहकारिता विभाग के व्ही एक्का, सोसायटी प्रबंधक  और खाद्य निरीक्षक उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close