DSSSB Recruitment 2024: टीचिंग और नॉन टीचिंग के पदों पर निकली बंपर भर्ती

Shri Mi
2 Min Read

DSSSB Recruitment 2024: नई दिल्ली। टीचर के क्षेत्र में करियर बनाने वाले लागों के लिए बड़ी खुशखबरी है। टीचिंग और नॉन टीचिंग के लिए इच्छुक उम्मीदवार इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें। बता दें कि दिल्ली में टीचिंग और नॉन-टीचिंग के पदों बंपर भर्ती निकली है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) की ओर से जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार, पीजीटी, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट सैनेटिरी इंस्पेक्टर, लेबोरेटरी असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर समेत अन्य पदों पर वैकेंसी निकली है।

डीएसएसएसबी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 1499 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 मार्च, 2024 से शुरू होगी, जो कि 17 अप्रैल,2024 की रात 12 बजे तक चलेगी। इस अवधि में भर्ती के लिए इच्छुक और निर्धारित योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को https://dsssb.delhi.gov.in/dsssb-vacancies पर आवेदन करना होगा।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
पद के अनुसार 10वीं से लेकर ग्रेजुएशन तक।

आयु सीमा
18 से 27 साल के बीच।
सैलरी
18,000-56,900 पे लेवल – 1 के अनुसार।

फीस
उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी (बेंचमार्क दिव्यांग व्यक्ति) और पूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को फीस के भुगतान से छूट दी गई है।

सिलेक्शन प्रोसेस- रिटन एग्जाम
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल एग्जाम
DSSSB Recruitment 2024
ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
‘करंट ओपनिंग’ सेक्शन पर जाएं और संबंधित नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें और पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराएं।

सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।
आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close