ED ने पूर्व IFSअधिकारी की 66 लाख की संपत्ति कुर्क की

Shri Mi
1 Min Read

नई दिल्ली/प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भारतीय वन सेवा (IFS) के पूर्व अधिकारी अभय कांत पाठक की आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में उनकी 66 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की है। ईडी अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ईडी ने पाठक और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा 9.35 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति के अधिग्रहण से संबंधित, सतर्कता सेल पुलिस स्टेशन कटक द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर पीएमएलए जांच शुरू की थी।जांच के दौरान, ईडी ने ओडिशा पुलिस द्वारा उनके बेटे आकाश कुमार पाठक से जुड़ी कई अन्य एफआईआर और चार्जशीट भी एकत्र की और उनकी जांच की।

ईडी ने कहा कि इन एफआईआर और चार्जशीट में आकाश और अन्य की आपराधिक गतिविधियों का खुलासा हुआ है, जिन्होंने टाटा मोटर्स में नौकरी देने के बदले भोले-भाले लोगों को ठगा था।

ईडी ने पहले तलाशी अभियान चलाकर एक बीएमडब्ल्यू कार जब्त की थी। अभय कांत पाठक व अन्य के खिलाफ प्रावधान कुर्की आदेश भी इससे पहले अप्रैल 2022 में जारी किया गया था। मामले में आगे की जांच जारी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close