ED कार्यवाही और प्रेस नोट को मुख्यमंत्री ने मनगढ़ंत बताया

Shri Mi
3 Min Read

आबकारी विभाग में की गई गड़बड़ी को लेकर ईडी की कार्यवाही और प्रेस नोट को मुख्यमंत्री भूपेश ने मनगढ़ंत करार दिया है। सीएम बघेल ने ईडी को लेकर वह पुराना आरोप दोहराया है कि, ईडी के जरिए बीजेपी फायदा लेना चाहती है। ईडी के भरोसे फायदा लेना चाहती है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री भूपेश ने ईडी के प्रेस नोट में आबकारी राजस्व को हुए नुकसान का जिक्र करते हुए सवाल किया है कि, यदि यह आरोप सही है तो केंद्र सरकार के ऑडिट में यह गड़बड़ी क्यों नहीं आई।

सीएम भूपेश ने कहा “आबकारी नीति डॉ. रमन सिंह सरकार के समय बनी, 2017 से जो डिस्टलर हैं, अधिकारी हैं, परिवहनकर्ता एजेंसी है, ये वही लोग हैं हमने कोई परिवर्तन नहीं किया। आबकारी विभाग का भारत सरकार का सीएजी ऑडिट करता है, उसने क्लीन चिट दी है। कोई गड़बड़ी नहीं हुई।”

सीएम भूपेश ने दावा किया है कि, जब डॉ. रमन सिंह सरकार के समय नीति बनी तब 3900 करोड़ रुपए सरकार के खाते में आए और अब आय 6000 करोड़ है। राज्य सरकार की आय में तो वृद्धि ही हुई है डेढ़ गुना से अधिक की वृद्धि हुई है तो आरोप तो ऐसे ही गलत हो गए।

सीएम भूपेश ने ईडी को बीजेपी का एजेंट करार दिया है। सीएम भूपेश ने कहा “आप सब जानते हैं बीजेपी छत्तीसगढ़ में बेहद कमजोर है, ईडी ने आनन फानन में दो हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगा दिया, ईडी बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रही है। अभी यह और षड़यंत्र करेंगे।”

सीएम भूपेश ने ईडी की कार्यप्रणाली पर टिप्पणी की है। सीएम भूपेश ने कहा कि, दो सवाल रहेंगे, लेकिन घंटों बैठाए रहेंगे। सुबह दस बजे से बुलाते हैं और रात दो बजे छोड़ते हैं।

सीएम भूपेश ने कहा “दो सवाल करते हैं, उसमें समय लगता है पांच मिनट, लेकिन बैठाए रखते हैं। केवल परेशान करने के लिए, दहशत फैलाने के लिए यह सब हो रहा है। यह ये क्यों नहीं बताते कि, कितनी चल अचल संपत्ति जब्त किए हैं।”

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close