Education News: विनोबा एप के साथ शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन के लिए जशपुर के सभी विकासखंडों में 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक शिक्षकों की होगी कार्यशाला

Shri Mi

Education News: जशपुरनगर।कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में विनोबा एप के साथ शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन के लिए जिले के समस्त विकासखंडों में संचालित सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई और हायर सेकेण्डरी विद्यालयों से एक-एक शिक्षक हेतु कार्यशाला 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अयोजित होने जा रही है। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी पी के भटनागर ने सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह प्रशिक्षण अर्ध दिवसीय होगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षक आगामी 10 दिनों में अपने विद्यालय के अन्य शिक्षकों को विनोबा एप के संबंध में प्रशिक्षण देंगे।

प्रशिक्षण में सभी शिक्षकों को स्मार्टफोन लेकर आना अनिवार्य होगा। सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक तथा दोपहर 2.00 बजे से 5.00 बजे तक अलग-अलग बैच में शिक्षकों की ट्रेनिंग विकासखंड मुख्यालय में होगी। सभी बीईओ इसके लिए आवश्यक व्यवस्था करेंगे ।

एक शिक्षक को केवल 3 घंटे का ही प्रशिक्षण दिया जाएगा। ओपन लिंक फाऊंडेशन पुणे की ओर से 02 -02 प्रशिक्षक प्रत्येक विकासखंड में आकर ट्रेनिंग देंगे।

प्रशिक्षण कक्ष में प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षकों को विनोबा एप के पंजीयन और उपयोग की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close