निर्वाचन आयोग ने किए एक IAS और 5 IPS के तबादले

Shri Mi
1 Min Read

जयपुर। राजस्थान में चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही चुनाव निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने एक आईएएस अधिकारी व 5 आईपीएस अधिकारियों के तबादलें पर मुहर लगाई है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

विभाग की ओर जारी तबदलों की लिस्ट में भरतपुर को नया जिला कलेक्टर मिल गया हैं. इससे पहले आयोग ने 3 एसपी और भरतपुर कलेक्टर को कार्यमुक्त कर दिया था.

निवार्चन आयोग के आदेश पर कार्मिक विभाग ने 2 जिलो में पुलिस अधीक्षकों को बदल दिया हैं और वहीं 3 जिलों में खाली चल रहे पदों पर पुलिस अधीक्षकों की नियुक्ति भी की गई हैं. सभी अधिकारियों को नई जगह पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

इससे पहले निवार्चन विभाग के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने भरतपुर जिला कलेक्टर पुखराज सेन, भिवाड़ी एसपी करण शर्मा, हनुमानगढ़ एसपी सुधीर चौधरी और चुरू एसपी राजेश कुमार मीणा को कार्यमुक्त कर दिया था. जिसके बाद विभाग की ओर से इन रिक्त पदों पर नियुक्ति की गई है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close