MP Assembly Election- सौदेबाजी के चलते अटक रहा है दल-बदल

Shri Mi
2 Min Read

MP Assembly Election/भोपाल। मध्य प्रदेश में कई नेताओं ने दल-बदल का मन बना लिया है। मगर, उनके कदम सौदेबाजी के कारण थमे हुए हैं, जिस नेता का सौदा पट जाएगा वह दल-बदल करने में हिचक नहीं दिखाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 17 नवंबर की तारीख तय कर दी है और राजनीतिक दल उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाने में जुटे हैं। भाजपा अब तक चार सूचियां जारी कर चुकी है और इसके जरिए 230 विधानसभा सीटों में से 136 के लिए उम्मीदवारों के नाम भी तय कर चुकी है। अब सिर्फ 94 उम्मीदवारों के नाम की सूची आनी शेष रह गई है।

MP Assembly Election/कांग्रेस में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा चल रही है और श्राद्ध पक्ष के बाद सूची आने की संभावना जताई जा रही है। राज्य में भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी भी उम्मीदवारों की सूची लगातार जारी कर रही है।

इस बीच कांग्रेस और भाजपा में कई दावेदार ऐसे हैं, जो पार्टी की सूची में नाम न आने पर बगावत का झंडा बुलंद कर सकते हैं। कई नेताओं की तो दूसरे दलों के प्रमुख नेताओं से बातचीत भी चल रही है।

MP Assembly Election/कई दावेदारों ने दूसरे दल से सौदा यह कहते हुए करना शुरू कर दिया है कि वे दल-बदल तभी करेंगे, जब उन्हें उम्मीदवारी का पूरा भरोसा दिला दिया जाएगा।

दावेदारों की सौदेबाजी के कारण ही कई क्षेत्रों के उम्मीदवारों का फैसला राजनीतिक दल नहीं कर पा रहे हैं और संभावना इसी बात की है कि जब सौदेबाजी हो जाएगी तभी दल-बदल करने वाले नेताओं के क्षेत्र के उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी होगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close