Makar Sankranti को लेकर हरिद्वार में बढ़ाई गई सुरक्षा, दिशानिर्देश जारी

Shri Mi
1 Min Read

हरिद्वार। मकर संक्रांति (Makar Sankranti) पर हर साल हजारों श्रद्धालु मां गंगा में डुबकी लगाने के लिए हरिद्वार आते हैं। इस साल भी मकर संक्रांति पर हजारों की तादाद में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचेंगे, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। माना जा रहा है कि 14 और 15 जनवरी को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंचेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

शनिवार को हरिद्वार के ऋषिकुल ऑडिटोरियम में स्नान पर्व को लेकर पुलिस ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग में वो तमाम पुलिस कर्मी मौजूद थे, जिनकी ड्यूटी मकर संक्रांति के दिन होने वाले स्नान पर्व पर लगाई गई है।

हरिद्वार में मकर संक्रांति (Makar Sankranti)  के दिन स्नान पर्व होता है। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए मेला क्षेत्र को 7 जोन और 17 सेक्टर में बांटा गया है।

बम निरोधक दस्ते, श्वान दल की टीमें भी नियुक्त की गई हैं। तेज ठंड के चलते हर की पैड़ी पर एंबुलेंस भी तैनात रहेगी। भीड़ का दबाव बढ़ने पर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान भी लागू किया जाएगा। सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close