सीस में आबकारी का धावा..हिर्री में मध्यप्रदेश की शराब बरामद..दोनों मामलों आरोपियों पर कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—आबकारी विभाग की टीम ने लगातार दो दिनों में दो अलग अलग ठिकानों में कार्रवाई की है। कलेक्टर डॉ.सारांश मित्तर के निर्देश पर की गयी कार्रवाई में  मध्यप्रदेश की गोवा व्हिस्की समेत कच्ची शराब बरामद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) , 59 (क), 36 का अपराध दर्ज किया गया है।
 
               आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ठाकुर ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी टीम ने एक दिन पहले हिर्री रक्षेत्र में और दूसरे दिन सीस में छापामार कार्रवाई की है। हिर्री में मध्यप्रदेश की बनी 200 पाव गोवा व्हिस्की बरामद किया गया है। सीस मे की गयी कार्रवाई में टीम ने दो लीटर कच्ची शराब को जब्त किया है। दोनो ही मामलों में आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
 
                              आबकारी उपायुक्त ने बताया कि सीस में छापामार कार्रवाई के पहले ही कोचियों की सूचना मिल जाने से बहुत अधिक सफलता नहीं मिली है। एक व्यक्ति के पास से 2 लीटर शराब जब्त किया गया है। मौके पर महिला सरपंच ने बताया कि गांव ने फैसला किया है कि कोई व्यक्ति शराब की बिक्री नहीं करेगा। यदि कोई ऐसा करता है तो आबकारी विभाग को जानकारी देंंगे।
 
         एक दिन पहले हिर्री थाना क्षेत्र के सागर करेली मे टीम ने मुखबीर की सूचना पर धावा बोला। आरोपी महेन्द्र प्रजापति के कब्जे से मध्यप्रदेश निर्मित 200 पाव शराब बरामद किया गया। दोनो ही मामलो में आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) ,36 ,59 (क) का अपराध दर्ज किया गया है। 
 
                        दोनो ही कार्यवाही में सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी  आशीष सिंह, उपनिरीक्ष री धीरज कन्नौजिया,आनंद वर्मा,आन्द पाण्डेय समेत स्टाफ़ कर्मचारी तुलेश्वर राठौर, मूलचंद कौशिक, राजेश पांडे , नवनीत पाण्डेय , राजीव जायसवाल, शुभम रजक का विशेष प्रयास देखने को मिला।
close