FD Investment- ये बैंक एफडी पर बंपर रिटर्न दे रहे हैं

Shri Mi
3 Min Read

FD Investment/ये खबर आपके लिए बहुत अच्छी हो सकती है अगर आप एफडी में निवेश करने का विचार कर रहे हैं। क्योंकि इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस एफडी स्कीमों में सर्वोत्तम रिटर्न मिल रहा है और कौन-सी बैंक इन स्कीमों को प्रदान करती है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

एफडी करने से पहले लोग इन बातों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते, जो इसकी सबसे बड़ी वजह है।

आज बहुत से बैंक एफडी में निवेश करने पर बढ़िया रिटर्न देते हैं। जिसमें यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा शामिल हैं। इन दोनों बैंकों ने ग्राहकों को 399 दिन की एफडी पर अच्छी तरह से रिटर्न प्रदान किया है। 399 दिन की एफडी करने पर आपको काफी पैसा मिलेगा। चलिए इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करें।

बैंक ऑफ बड़ोदा की 399 दिन की एफडी स्कीम
जानकारी के लिए बता दें इस समय बैंक ऑफ बडोदा अपने निवेशकों को एफडी स्कीम पर बंपर रिटर्न दे रही हैं। दरअसल BOB अपनी तिरंगा प्लस एफडी स्कीम पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रही है। वहीं ट्राइकलर प्लस फिक्स्ड डिपॉजिट पर निवेशकों को 399 दिनों की एफडी पर 7.90 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है। इसमें बैंक एनआरआई, एनआरओ और सीनियर सिटीजन को एफडी कराने पर अधिकतम ब्याज उपलब्ध करा रही है।FD Investment

यूनियन बैंक की 399 दिन की एफडी
यूनियन बैंक की 399 दिन की एफडी की बात करें तो बैंक अपनी एफडी स्कीम पर अलग-अलग ब्याज दरें प्रदान करा रही है। ये बैंक अपने ग्राहकों को 399 दिनों की एफडी स्कीम पर बंपर रिटर्न दे रही है। इस एफडी स्कीम पर बैंक इनवेस्टरों को 7 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है। वहीं बुजुर्ग लोगों को 399 दिन की एफडी पर ज्यादा से ज्यादा ब्याज प्रदान किया जा रहा है। वहीं बैंक 399 दिनों की एफडी पर 7.50 फीसदी की दर से ब्याज दे सकती है।

पीएनबी एफडी स्कीम पर दे रही इतना ब्याज
वहीं पीएनबी अपने निवेशकों को 7 दिनों से लेकर 10 साल की अवधि के लिए एफडी पर साधारण लोगों को 3.5 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है। जिसमें बुजुर्ग लोगों को 4 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी की दर से ब्याज दियाजा रहा है। वहीं बैंक की 444 दिन की एफडी स्कीम पर सबसे ज्यादा ब्याज 7.25 फीसदी की दर से दिया जा रहा है। ये ब्याज दरें जुलाई से लागू हैं।FD Investment

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close