मयंक दुबे के यू पी एस सी में चयन पर फ़ेडरेशन ने दी बधाई

Chief Editor
1 Min Read

जशपुर नगर । प्रतिभाशाली छात्र मयंक दुबे देश की सबसे कठिन एवं प्रतिस्पर्धा वाली परीक्षा यू पी एस सी में 147 वाँ रैंक प्राप्त कर सफल हुए है ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन बिलासपुर संभाग के अध्यक्ष किरण कुमार दुबे (व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरसिया जिला रायगढ़) एवं श्रीमती शशिकला दुबे के होनहार सुपुत्र मयंक दुबे का चयन देश के सर्वोच्च प्रतिस्पर्धायुक्त एवं प्रतिष्ठापूर्ण परीक्षा UPSC CSE 2021 में हुआ है। मयंक दुबे ने देश में 147 वाँ रैंक हासिल किया है। जो कि उनके प्रबल इच्छाशक्ति और लक्ष्यभेदी क्षमता का द्योतक है।
विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत यशस्वी मयंक दुबे ने NIT Raipur से वर्ष 2016 में Civil Engineering ब्रांच से स्नातक की उपाधि प्राप्त किया था। मयंक की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांताअध्यक्ष राजेश चटर्जी , जशपुर ज़िला अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता , महामंत्री। संजीव शर्मा ने बधाई दी है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close