Festive Season Offer: एसबीआई ग्राहकों को कार लोन पर मिलेगी बंपर छूट

Shri Mi
3 Min Read

Festive Season Offer, SBI Offer: एसबीआई देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक में से एक है। अगर आप एसबीआई ग्राहक हैं तो ये आपके लिए काफी बड़ी खबर हो सकती है। आपको बता दें एसबीआई इस फेस्टिव सीजन में कार खरीदने वाले लोगों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है। दरअसल एसबीआई के अनुसार, इस फेस्टिवल सीजन एसबीआई कार लोन ग्राहकों से प्रोसेसिंग फीस नहीं लेगा। SBI की वेबसाइट के अनुसार, दिया जा ऑफर 31 जनवरी 2024 तक ही वैलिड है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Festive Season Offer, SBI Offer, SBI के अनुसार, वह ऑटो लोन पर एक साल का MCLR लागू करता है, जो कि 8.55 फीसदी तक है। एसबीआई कार लोन पर 8.80 फीसदी से 9.70 फीसदी के बीच में ब्याज दर लेता है और ये दर आईसी स्कोर, सिबिल स्कोर, क्रेडिट स्कोर के आधार पर होती है।

इसमें ध्यान दें कि रकम जारी होने के समय लागू की गई एक फिक्स ब्याज दर लोन अवधि के लिए एक समान रहेगी। बहराल अगर कार लोन की अवधि 5 साल से ज्यादा है तो ब्याज दर ज्यादाा हो सकती है।

कार लोन में भुगतान करने के ऑप्शन
एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, पहले 6 महीने की EMI रेगुलर EMI का 50 फीसदी लागू होगी। फिर चाहें लोन की अवधि कम से कम 36 महीने हो। पहले छमाही के लिए EMI रेगुलर EMI का 50 फीसदी होगी और इसके अगले 6 महीनों के लिए रेगुलर ईएमआई 75 फीसदी होगी। वहीं लोन की अवधि मिनिमम 60 महीने हो।

कार लोन के लिए जरुरी दस्तावेज

Festive Season Offer, SBI Offer/आपको भरे हुए अप्लीकेशन पत्र के साथ में नीचे बताए गए कागजातों को भी जमा करना होगा। बीते 6 महीनों के लिए सैलरीड कर्मचारी के बैंक खाते का डेटा आदि की जरुरत होती है। इसके साथ में 2 पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र साथ में बीते 2 सालों का ITR रिटर्न या फॉर्म 16  होना चाहिए।

इसके साथ में पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर पासपोर्ट, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की कॉपी की जरुरत होती है। पते के प्रमाण पत्र के तौर पर राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, टेलीफोन बिल, वोटर आईडी कार्ड, बिजली बिल, जीवन बीमा पॉलिसी आदि में से कोई एक जमा कर सकते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close