Financial Rules in September: सितंबर में बदलने जा रहे पैसों से जुड़े ये नियम

Shri Mi
3 Min Read

Financial Rules in September 2023: अगस्त महीने के बाद सिंतबर महीना आने वाला है। ऐसे में सितंबर महीने में काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। जो कि आपकी जेब पर सीधा प्रभाव डालेंगे। इन चीजों के बारे में डिटेल से जानते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आधार कार्ड अपना आधार मुफ्त में अपडेट करना चाहते हैं तो आपके पास ये आखिरी मौका है। यूआईडीआई ने 14 सितंबर तक मुफ्त में आधार को अपडेट करने की डेडलाइन तय की है। पहले ये सुविधा को 14 जून तक के लिए दी गई थी। जिसे अब बढ़ाकर 14 सितंबर तक कर दिया गया है। ऐसे में आप मुफ्त में अपने डेमोग्राफिक डिटेल्स बिना शुल्कके अपडेट करा सकते हैं।

इसके अलावा दो हजार रुपये के नोटों को बदलने की डेडलाइन भी 30 सितंबर 2023 तक खत्म कर दी जाएगी। ऐसे में आप बैंक की छुट्टियों की लिस्ट को चेक कर फटाफट 2 हजार रुपये के नोटों को बदल सकते हैं।

वहीं अगर आपने किसी स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश कर चुके हैं तो 30 सितंबर तक आधार और पैन कार्ड जरुर लिंक करा लें। वरना बाद में आपके खाते को डीएक्टीवेट कर दिया जाएगा।Financial Rules in September 2023

अगर आपने डीमैट खाते में नॉमिनेश के प्रोसेस को पूरा नहीं किया है तो 30 सितंबर के भीतर इस काम को पूरा कर सकते हैं। बिना नॉमिनेशन वाले खाते को सेबी के द्वारा डीएक्टीवेट कर दिया जाएगा।

अगर आपके पास एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो इसके नियम और शर्तों में बदलाव होने जा रहे हैं। बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार कुछ ट्रांजैक्शनों पर ग्राहकों को स्पेशल छूट के साथ में लाभ नहीं मिलेगा। इसके साथ में 1 सितंबर से नए कार्डधारकों को सालाना फीस के रूप में 12,500 रुपये और जीएसटी देना होगा। वहीं पुराने ग्राहकों को 10 हजार रुपये और जीएसटी ही देना होगा।

अगर आप SBI की वीकेयर स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए लास्ट तारीख है। तो इस खास स्कीम की डेडलाइन 30 सितंबर को खत्म हो रही है। इस स्कीम का लाभ सिर्फ सीनियर सिटीजन का लाभ उठा सकते हैं। ऐसे में उन्हें आम लोगों के तुलना में 5 से 10 साल की FD स्कीम पर 100 बीएसपी का लाभ मिलता है।Financial Rules in September 2023

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close