रोडवेज में नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन लाख 17 हजार रुपए की ठगी

Shri Mi
1 Min Read

श्रीगंगानगर। प्रदेश में श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में एक युवक को राजस्थान रोडवेज में नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन लाख 17 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है।पुलिस के मुताबिक सीताराम बिश्नोई (28) निवासी गांव कंवरपुरा थाना गजसिंहपुर द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर राजेंद्र भांभू नामक युवक के विरुद्ध यह मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। सूत्रों ने बताया कि राजेंद्र भांभू रोडवेज में ही कर्मचारी है। परिवादी ने बताया है कि आरोपी ने 26 अगस्त को बताया कि रोडवेज में वर्ष 2011 से बकाया रिक्त पदों की भर्ती निकली है। इसके लिए रोडवेज के अधिकारियों ने एक चालक को सात परिचालक रखने की छूट दी है। हमने छह परिचालक रख लिए हैं। एक जगह खाली है। इसके लिए फार्म भरने का कहते हुए राजेंद्र ने बताया कि 17 हजार रुपए का सरकारी चालान भी जमा करवाना होगा। तीन लाख की रिश्वत देनी होगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close