रोडवेज में नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन लाख 17 हजार रुपए की ठगी
श्रीगंगानगर। प्रदेश में श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में एक युवक को राजस्थान रोडवेज में नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन लाख 17 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है।पुलिस के मुताबिक सीताराम बिश्नोई (28) निवासी गांव कंवरपुरा थाना गजसिंहपुर द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर राजेंद्र भांभू नामक युवक के विरुद्ध यह मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। सूत्रों ने बताया कि राजेंद्र भांभू रोडवेज में ही कर्मचारी है। परिवादी ने बताया है कि आरोपी ने 26 अगस्त को बताया कि रोडवेज में वर्ष 2011 से बकाया रिक्त पदों की भर्ती निकली है। इसके लिए रोडवेज के अधिकारियों ने एक चालक को सात परिचालक रखने की छूट दी है। हमने छह परिचालक रख लिए हैं। एक जगह खाली है। इसके लिए फार्म भरने का कहते हुए राजेंद्र ने बताया कि 17 हजार रुपए का सरकारी चालान भी जमा करवाना होगा। तीन लाख की रिश्वत देनी होगी।