सभी कर्मचारियों को सोमवार से आना होगा ऑफिस

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सोमवार से केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए कार्यालय में उपस्थिति बहाल कर दी गई है. उन्होंने रविवार को कहा कि कोरोनावायरस के मामलों में गिरावट के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है. कार्मिक राज्य मंत्री ने कहा कि महामारी की स्थिति की समीक्षा रविवार की गई और कोविड मामलों के साथ ही संक्रमण दर में गिरावट के मद्देनजर ऐसा फैसला किया गया है कि सोमवार से कार्यालय में पूर्ण उपस्थिति बहाल की जाएगी और सभी स्तरों पर कर्मचारियों को बिना किसी छूट के सात फरवरी 2022 से नियमित आधार पर कार्यालय में उपस्थित रहना होगा.

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि बहरहाल विभागों के प्रमुखों को ये सुनिश्चित करना होगा कि कर्मचारी हर वक्त चेहरे पर मास्क पहने और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करते रहें. केंद्र ने अवर सचिव स्तर से नीचे के अपने 50 प्रतिशत कर्मचारियों के लिए घर से काम करने की व्यवस्था को 31 जनवरी को 15 फरवरी तक बढ़ाया था. जितेंद्र सिंह ने कहा कि लेकिन संबंधित वर्गों से राय लेने और स्थिति की समीक्षा करने के बाद कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने एक नया कार्यालय ज्ञापन जारी किया, जिसमें ये सूचित किया गया है कि सभी स्तर के सभी कर्मचारी बिना किसी छूट के कल से यानी सात फरवरी से कार्यालय में उपस्थिति होंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी कर्मचारी के लिए अब घर से काम करने का विकल्प नहीं होगा.

READ MORE-Lata Mangeshkar के निधन पर सार्वजनिक अवकाश,यहाँ 15 दिनों तक पब्लिक प्लेस पर बजाए जाएंगे उनके गाने

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close