मतदाता जागरूकता के गाने पर गरबा नृत्य

जशपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जश-प्रण के अंतर्गत विद्यार्थियों के माध्यम से उनके पालकों को अनिवार्य मतदान के लिए शनिवार एक्टिविटी के तहत गरबा नृत्य का आयोजन किया गया।

Join WhatsApp Group Join Now

मतदाता जागरूकता हेतु स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम नवीन आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर में मतदाता जागरूकता के गाने पर गरबा नृत्य का आयोजन कर अध्यनरत छात्र-छात्राओं के पालकों एवम् विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं, एवं संबंधित मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया गया।

गरबा नृत्य में विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और संकल्प लिया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में वे अपने अपने माता पिता ,दादा दादी तथा अन्य सभी परिवार के मतदाताओं को मतदान करने के लिए कहेंगे और मतदान अवश्य कराएंगे।

इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य सहित सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे और सभी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन कर कार्यक्रम को सफल बनाए।

close