Discount-आम जनता को रोडवेज बसों में मिलेगा 50% डिस्काउंट

Shri Mi
2 Min Read

Discount-Rajasthan में चुनावी साल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनता को लुभाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने अब आम जनता को रोडवेज बसों में 50% की छूट देने का फैसला किया है। इसके तहत आज से ही प्रदेश के लक्खी मेलों में जाने वाले श्रद्धालुओं को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में 50% तक छूट दी जाएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2023-24 में इसकी घोषणा की थी। इसके तहत राजस्थान रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में मेला अवधि के दौरान यात्रियों को छूट दी जाएगी। यह योजना एक अप्रैल से लागू हो गई है। प्रदेश के 14 जिलों के मेलों में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में यह छूट मिलेगी। इस फैसले से सरकार पर लगभग 12 करोड़ रुपए साल का वित्तीय भार आएगा।

इन मेलों में रहेगी छूट

  • अजमेर में पुष्कर मेला और दरगाह उर्स
  • करौली में कैलादेवी मेला
  • भरतपुर में झील का बाड़ा
  • जैसलमेर में श्रीरामदेवरा मेला
  • सीकर में खाटूश्याम जी का मेला
  • चूरू में सालासर बालाजी का मेला
  • हनुमानगढ़ में गोगामेड़ी मेला
  • डूंगरपुर में बेणेश्वर धाम मेला
  • सवाईमाधोपुर में रणथंभौर गणेश जी का मेला
  • टोंक में डिग्गी कल्याण जी का मेला
  • अलवर में भर्तृहरि-पाण्डूपोल मेला
  • श्रीगंगानगर में बुडढ़ा जोहड़ गुरुद्वारा मेला
  • बीकानेर में फाल्गुन (मुकाम) मेला
  • चित्तौड़गढ़ में सांवलिया सेठ और जलझूलनी एकादशी का मेला

रोडवेज बसों में महिलाओं का आधा किराया
राजस्थान में रोडवेज की बसों में महिलाओं का 1 अप्रैल से आधा किराया लगना शुरू हो गया है। सरकार ने महिलाओं को रोडवेज किराए में छूट 30 से बढ़ाकर 50 फीसदी करने की बजट घोषणा को भी लागू कर दिया है। राजस्थान की सीमा में रोडवेज की बसों में यह छूट मिलेगी। यह छूट रोडवेज की लोकल और एक्सप्रेस बसों में मिलेगी, लेकिन वॉल्वो-स्केनिया बसों में नहीं मिलेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close