Covid 19 Cases: देश में बढ़ता ही जा रहा खतरा! कोरोना मामलों में 28 फीसदी की उछाल, बीते दिन चार हजार करीब आए नए केस

Shri Mi
3 Min Read

Covid 19 Cases-देश में Corona मामले एक बार फिर से डराने लगे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक रविवार (2 अप्रैल) को बीते 24 घंटे में 3,824 नए केस दर्ज किए गए जो पिछले दिन के मुकाबले 28 प्रतिशत ज्यादा है. शनिवार को 2995 मामले सामने आए थे जबकि शुक्रवार को 3,095 नए केस रिकॉर्ड किए गए थे

Join Our WhatsApp Group Join Now

लेटेस्ट डाटा बताता है कि देश में एक्टिव रोगियों की संख्या 18,389 है जो कुल संक्रमण का 0.04 प्रतिशत है. Corona  महामारी के बाद से अभी अभी तक देश में 4,47,22,605 केस रिकॉर्ड किए जा चुके हैं. 4,41,73,335 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. इस तरह रिकवरी रेड 98.77 प्रतिशत है. कोरोना महामारी के चलते अब तक 5,30,881 लोग अपना जान गंवा चुके हैं.

2.2 अरब से ज्यादा वैक्सीन
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत दो साल में 2.2 अरब से ज्यादा कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है. बीते 24 घंटे में 2,799 वैक्सीन की डोज दी गई है.

दिल्ली में 7महीने का रिकॉर्ड टूटा
दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी गई है. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को 416 नए मामले दर्ज किए गए जो पिछले 7 महीने में सबसे ज्यादा रोजाना का आंकड़ा है. स्वास्थ्य विभाग के डाटा के मुताबिक शहर में संक्रमण की दर बढ़कर 14.37 प्रतिशत रहीइसके पहले शुक्रवार (31 मार्च) को सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना मामलों की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की थी. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया था कि सरकार सभी आवश्यक उपाय कर रही है और लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

महाराष्ट्र में 669 नए केस
महाराष्ट्र में शनिवार (1 अप्रैल) को कोरोना वायरस के 669 मामले दर्ज किए गए, जिससे राज्य की कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,44,780 हो गई जबकि मरने वालों की संख्या 1,48,441 में कोई बदलाव नहीं हुआ. शुक्रवार को राज्य में कोरोना वायरस के 425 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि गुरुवार को 694 मामले दर्ज किए गए थे. 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close