Benefits of Tomato Scrub: टमाटर स्क्रब के गजब फायदे

Shri Mi

Benefits of Tomato Scrub/चिलचिलाती गर्मी में त्वचा को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है. सूरज की तेज किरणें त्वचा को ना सिर्फ काला कर देती हैं बल्कि उसे रूखा और बेजान भी बना देती हैं. ऐसे में रसोई के राजा टमाटर आपकी मदद के लिए हाजिर हैं!

Join Our WhatsApp Group Join Now

Benefits of Tomato Scrub/जी हां, टमाटर का स्क्रब गर्मियों में त्वचा की खोई हुई रंगत लौटाने और उसे निखारने का जादुई नुस्खा है. तो देर किस बात की, आइए जानते हैं टमाटर स्क्रब के गजब फायदों और इसे बनाने की आसान रेसिपी के बारे में.

टमाटर स्क्रब के गजब फायदे (Amazing Benefits of Tomato Scrub)

Benefits of Tomato Scrub/गर्मियों में त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाए रखने के लिए टमाटर का स्क्रब किसी वरदान से कम नहीं है. ये स्क्रब ना सिर्फ त्वचा को गहराई से साफ करता है बल्कि कई और फायदे भी पहुंचाता है. आइए, इन फायदों पर एक नजर डालते हैं:

टैनिंग हटाए: टमाटर में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो चेहरे के टैन को कम करने में मदद करते हैं.

रूखी त्वचा को हटाए: टमाटर में मौजूद विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स रूखी त्वचा को हाइड्रेट कर मुलायम बनाते हैं.

दाग-धब्बों को कम करे: नियमित रूप से टमाटर का स्क्रब इस्तेमाल करने से चेहरे के दाग-धब्बे कम हो जाते हैं.

त्वचा में निखार लाए: टमाटर स्क्रब से मृत कोशिकाएं हट जाती हैं, जिससे त्वचा साफ और चमकदार बनती है.

ऑयली स्किन को कंट्रोल करे: टमाटर में मौजूद एस्ट्रिंजेंट गुण ऑयली त्वचा से अतिरिक्त तेल को कम करने में मदद करते हैं.

ध्यान दें: टमाटर स्क्रब लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें.Benefits of Tomato Scrub

टमाटर स्क्रब बनाने की आसान रेसिपी (Easy Recipe to Make Tomato Scrub)

टमाटर का स्क्रब बनाना बेहद आसान है. इसे बनाने के लिए आपको किचन में मौजूद कुछ ही चीजों की जरूरत पड़ेगी.

सामग्री (Ingredients):Benefits of Tomato Scrub

  • एक पका हुआ टमाटर
  • 1 चम्मच चीनी (दानेदार)
  • 1 चम्मच शहद

विधि (Method):

  1. टमाटर को धोकर उसका रस निकाल लें या फिर उसे मैश कर लें.
  2. अब इसमें चीनी और शहद डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
  3. तैयार स्क्रब को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और धीरे-धीरे गोलाकार मसाज करें.
  4. 15-20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.

टिप्स (Tips):Benefits of Tomato Scrub

  • संवेदनशील त्वचा के लिए चीनी की जगह दही या ओटमील का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • ज्यादा स्क्रब करने से बचें, इससे त्वचा में जलन हो सकती है.
  • टमाटर स्क्रब को हफ्ते में 2-3 बार लगाया जा सकता है.
  • स्क्रब लगाने के बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं.

तो अब आप भी गर्मियों में टमाटर के स्क्रब का इस्तेमाल करके अपनी त्वचा को निखारें और उसे स्वस्थ बनाएं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close