Imd Alert Rainfall: अगले 3 दिन इन इन राज्यों में बारिश की भविष्वाणी

Shri Mi

Imd Alert Rainfall, Monsoon Forecast :नई दिल्ली। देशभर में इस समय तेज गर्मी का सितम जारी है। देश के ज्यादातर राज्यों में इस समय भयंकर लू और चिलचिलाती गर्मी (Imd Alert Heatwave) देखने को मिल रही है। तेज धूप को देखकर अब डर लगने लगा है। गर्मी की वजह से अब लोगों का घर से बाहर निकलने का मन नहीं हो रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Imd Alert Rainfall: दोपहर के समय में तेज धूप को देखने के बाद घर से बाहर निकलने की हिम्मत तक नहीं हो रही है। वहीं, दूसरी तरफ देश के कई राज्यों में बारिश, आंधी और बर्फबारी को लेकर अलर्ट (Imd Alert Rainfall) जारी कर दिया गया है।

Imd Alert Rainfall,Monsoon Forecast: मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 28 अप्रैल को जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है।

Imd Alert Rainfall: राजस्थान के कई जिलों में बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है। पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ जगहों पर आंधी बारिश दर्ज की गई है। गंगानगर हनुमानगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में अगले 48 घंटे के दौरान आंशिक बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो 29-30 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में तेज हवाएं 25-30 Kmph चलने की संभावना है। हालांकि, बारिश होने का अनुमान कम ही जताया गया है।

Imd Alert Rainfall: IMD ने 30 अप्रैल तक ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में भारी गर्मी को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा, देश के कई अन्य हिस्सों में भी हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, गंगीय पश्चिम बंगाल में कई दिनों से भीषण गर्मी इस समय पड़ रही है और इसी को देखते हुए रेड़ अलर्ट जारी कर दिया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से उन्होंने कहा, “ओडिशा में भी लोगों को गंभीर गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।

इन राज्यों में बारिश की संभावना/Imd Alert Rainfall

आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। आईएमडी के अनुसार, 27-29 अप्रैल के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर बारिश दर्ज की जा सकती है।

आईएमडी ने 28 अप्रैल को मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में आंधी, बिजली गिरने के साथ बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। 28 और 30 अप्रैल को केरल, माहे में और 28 और 29 अप्रैल को बारिश की भविष्यवाणी की गई है। इसके अलावा यनम और तेलंगाना में तूफान और बिजली की भी संभावना जताई गई है।

Monsoon Forecast/28 अप्रैल से 01 मई के दौरान असम, मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की बारिश हो सकती है। सिक्किम में 1 मई तक गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close