Gold Price Update-लुढ़के सोने के दाम,चाँदी भी सस्ती

Shri Mi
3 Min Read

Gold Price Update: सोने और चांदी की कीमतों (gold price) में आज गिरावट देखने को मिल रही है. सिर्फ 2 दिनों में गोल्ड की कीमतों में 1000 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा चांदी की कीमतों (silver price) में 2 दिनों में 1500 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

बुधवार को भी दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना सस्ता हो गया था. आज गोल्ड का भाव 60,000 रुपये के नीचे फिसल गया है. HDFC Securities ने इस बारे में जानकारी दी है. बता दें ग्लोबल मार्केट में आई गिरावट का असर घरेलू मार्केट में भी देखने को मिल रहा है. Gold Price Update

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 550 रुपये की गिरावट के साथ 59,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर रह गया है. वहीं, बुधवार को गोल्ड की कीमतों में 430 रुपये की गिरावट देखने को मिली थी, जिसके बाद में सोने का भाव 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर क्लोज हुआ है.

चांदी हुई 1500 रुपये सस्ती 
इसके अलावा चांदी की कीमतों की बात करें तो बुधवार को चांदी का भाव 600 रुपये फिसला था. वहीं, आज यानी गुरुवार को चांदी की कीमतों में 900 रुपये की गिरावट देखने को मिली है. 2 दिनों में चांदी की कीमतों में 1500 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है. आज दिल्ली में चांदी की कीमत भी 900 रुपये लुढ़ककर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. Gold Price Update

चेक करें अपने शहर का भाव?
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.

ऐप से चेक करें प्युरिटी
अगर आप भी मार्केट में सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो हॉलमार्क देखकर ही गोल्ड की खरीदारी करें. सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close