Gold-Silver Price Today : सोना-चांदी आज हुआ सस्ता, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट

Shri Mi
3 Min Read

Gold-Silver Price Today , 14 November 2023: दिवाली के बाद सर्राफा बाजार में एक बार फिर से गिरावट शुरू हो गई. सोमवार को सर्राफा बाजार लाल निशान के साथ ओपन हुआ. इससे पहले दिवाली मुहूर्त पर ओपन हुए सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में मामूली सुधार देखने को मिला, लेकिन चांदी के दाम में दिवाली के दिन भी गिरावट जारी रही.

Join Our WhatsApp Group Join Now

सोमवार को सोने की कीमत जहां 190 रुपये प्रति दस ग्राम कम हुई तो वहीं चांदी का भाव 700 रुपये प्रति किग्रा कम हो गया. इसके बाद भारत में 22 कैरेट वाले सोने की कीमत गिरकर 54,835 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,820 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. वहीं चांदी का भाव सर्राफा बाजार में फिलहाल 69,560 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.Gold-Silver Price Today

वहीं मल्टी कमोडिटी एक्चेंज (एमसीएक्स) पर सोने की कीमत 0.27 फीसदी यानी 162 रुपये की गिरावट के साथ 59,590 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रही है, जबकि चांदी का भाव यहां 1.06 यानी 745 रुपये प्रति किग्रा की गिरावट के बाद 69,287 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है. वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.09 प्रतिशत यानी 1.70 डॉलर की बढ़त के साथ 1939.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी का भाव यूएस कॉमेक्स पर 0,97 प्रतिशत यानी 0.22 डॉलर की गिरावट के बाद 22.07 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है.

राजधानी दिल्ली में सोना 190 रुपये तो चांदी 750 रुपये सस्ती हुई है. अब यहां 22 कैरेट गोल्ड का भाव 54,643 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,610 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत 69,270 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई है.

मुंबई में भी सोने-चांदी की कीमतों में इतनी ही गिरावट हुई है और अब यहां सोना (22 कैरेट) 54,734 रुपये तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,710 रुपये प्रति दस ग्राम पर व्यापार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव मायानगरी में 69,390 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.

कोलकाता में 22 कैरेट वाला गोल्ड 54,661 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,630 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 69,300 रुपये प्रति किग्रा चल रही है. चेन्नई में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 54,890 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है, जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,880 रुपये में कोराबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत चेन्नई में 69,590 रुपये प्रति किग्रा चल रही है.Gold-Silver Price Today

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close