PPF में निवेश करने वालों के लिए गुड न्यूज, सरकार ने दी ये जानकारी

Shri Mi
3 Min Read

PPF : लोग अच्छा रिटर्न पाने के लिए निवेश करते हैं। केंद्र सरकार की ओर से ऐसी कई योजनाएं चलाई जाती है, जिनमें निवेश कर आप अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। केंद्र सरकार (Union Government) की ओर से चलाई जाने वाली पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) योजना, एक ऐसी योजना है जिसमें लोगों को अच्छा रिटर्न (Return) मिलता है। पीपीएफ में 1 साल में एक व्यक्ति डेढ़ लाख तक का निवेश कर सकता है और इस पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

PPF : लेकिन यदि आप पीपीएफ में निवेश (Invest in PPF Scheme) करते हैं तो महीने की 5 तारीख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होती है। यदि आप 5 तारीख तक पैसा जमा कर देते हैं तो 5 तारीख से लेकर महीने के अंतिम तारीख के बीच में जो भी बैलेंस होता है, उस पर उसी महीने का जोड़कर ब्याज मिल जाता है। लेकिन यदि आप 5 तारीख के बाद पैसा जमा करते हैं, तो उस पर अगले महीने से ब्याज मिलेगा।इससे आपको साल में केवल 11 महीने का ही ब्याज मिलता है और आप को नुकसान हो सकता है। लेकिन यदि आप पैसा 5 तारीख को जमा करते हैं तो आप साल में 10,650 रुपए ब्याज के रूप में प्राप्त कर सकेंगे। केंद्र सरकार (Modi Government) की ओर से यह जानकारी दी गई है। इसलिए यदि आप 5 तारीख को ध्यान में रखते हुए पीपीएफ में निवेश करते हैं, तो आपको ज्यादा फायदा होगा।

बता दें कि पीपीएफ में एक व्यक्ति एक बार में एक ही अकाउंट खोल सकता है। यदि किसी ने एक से अधिक पीपीएफ अकाउंट खोला है, तो उसके अकाउंट को बंद कर दिया गया है और इस पर कोई ब्याज भी नहीं मिलता है। साथ ही पीपीएफ खाता मर्ज भी नहीं किया जा सकता है।

अगर किसी व्‍यक्ति ने पीपीएफ खाता 2015 में खोला है और दूसरा खाता 2020 में खोला है तो बाद में खोले गए खाते को बंद कर दिया जाएगा और इसपर ब्‍याज भी नहीं दिया जाएगा। वहीं अगर किसी ने 2015 में खाते खोले हैं और दूसरा 2018 में खोला है तो इन दोनों खाते को मर्ज कर दिया गया है।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close