सरकार का बड़ा फैसला, Covid Vaccine लगाए बिना स्कूल में एंट्री नहीं

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने निर्देश जारी किया है कि बिना वैक्सीन लगाए किशोरों को स्कूल में प्रवेश नहीं मिलेगा. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने निर्देश जारी किया है कि 15 से 18 वर्ष के किशोरों को बिना वैक्सीन लगाए स्कूलों में एंट्री नहीं मिलेगी.देश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने गंभीर बीमारियों से जूझ रहे बुजुर्गों और फ्रंटलाइनर वर्कर्स के लिए प्रिकॉशन डोज और किशोरों को वैक्सीन लगाने का निर्देश दिया था. किशोरों को वैक्सीन लगाने की शुरुआत 3 जनवरी से हो चुकी है. अब तक कई राज्यों में बड़े पैमाने पर लाखों किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज लगा दी गई है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

कोरोना केस लगातार बढ़ने के बाद से हरियाणा में भी पाबंदियां लागू हैं. फिलहाल हरियाणा में भी स्कूल-कॉलेजों और कोचिंग इंस्टिट्यूट बंद हैं. गुरुवार को प्रदेश में करीब 40 हजार केस आए थे. हरियाणा में गुरुग्राम, अंबाला और पंचकूला जैसे शहरों से सबसे ज्यादा केस आ रहे हैं. 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एस्मा भी लगाया है 
कुछ दिन पहले ही डॉक्टरों की हड़ताल के बाद स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एस्मा लगाया था. एस्मा लागू होने के बाद से स्वास्थ्यकर्मी अब 6 महीने तक हड़ताल पर नहीं जा सकते हैं. कोविड के बढ़ते केस देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया था.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close